कोण्डागांव

संभागीय संयुक्त संचालक ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
26-Jul-2025 10:07 PM
संभागीय संयुक्त संचालक ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 जुलाई। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग राकेश पांडे के द्वारा गुरुवार को जिला कार्यालय में जिले के विभागीय अधिकारी की बैठक लेकर शिक्षा विभाग के कार्यों और सभी शासकीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

 उन्होंने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के पंजीयन को लेकर गंभीरता से कार्य करने की बात कही। साथ ही प्रमुखता से जिले में पुस्तक वितरण को लेकर विशेष निर्देश दिए। पुस्तकों के  स्कैनिंग का कार्य पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए गए। स्कैनिंग नही होने पर दस्तावेज में विद्यार्थियों का नाम उल्लेख करने के पश्चात वितरण के निर्देश दिए गए।

 बैठक में फरसगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के आदशों के अवहेलना, उच्च अधिकारियों के संचार माध्यम से संपर्क में ना रहना और  शिक्षा गुणवत्ता के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही गणित विषय के व्याख्याता श्री इरशाद अंसारी को मूल संस्था में वापस किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान को निर्देशित किया। साथ ही सभी अधिकारी को समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय में निवास बनाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। इस हेतु 8 अगस्त तक इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा संस्था में न्योता भोज किये जाने हेतु तिथि की सहमति ली गई।

इस बैठक में डी एम सी ईमल सिंह बघेल, एडीपीओ शीला शार्दुल, डीपीओ  वेणुगोपाल राव एवं सभी बीईओ व बीआरसी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट