कोण्डागांव

मासूम पर चढ़ा ट्रैक्टर, गंभीर
25-Jul-2025 9:49 PM
मासूम पर चढ़ा ट्रैक्टर, गंभीर

कोण्डागांव, 25 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव के सिंघनपुर गांव में बुधवार दोपहर खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान एक पिता की लापरवाही से उसके साढ़े तीन वर्षीय बेटे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया। घटना के बाद मासूम को तत्काल कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए सिंघनपुर निवासी अमरूराम नेताम ने बताया कि, वह अपने घर के पास स्थित खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इस दौरान उसका साढ़े तीन वर्षीय पुत्र यशपाल नेताम प्रतिदिन की तरह ट्रैक्टर में सवार था। जुताई के दौरान यशपाल अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिसके बाद ट्रैक्टर उसके ऊपर से गुजर गया।

घटना के बाद यशपाल को परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।


अन्य पोस्ट