कोण्डागांव

कोंडागांव, 20 जुलाई। कोंडागांव नगर के लगभग सभी प्रमुख स्कूलों में नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा बेधडक़ बाइक और स्कूटर चलाकर स्कूल पहुंचने का सिलसिला जारी है। यातायात विभाग द्वारा लगातार समझाइश दिए जाने के बावजूद बच्चों के परिजन इस गंभीर मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यह एक गंभीर विषय है कि कम उम्र के बच्चे, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और न ही यातायात नियमों की पूरी जानकारी है, फर्राटे से वाहन चला रहे हैं। इससे न केवल उनकी अपनी जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि वे सडक़ पर अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। यातायात विभाग ने कई बार अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन या सुरक्षित विकल्पों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
जिम्मेदार माता-पिता होने के नाते यह हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। नाबालिगों को बाइक या स्कूटर देना और उन्हें बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने की अनुमति देना कानूनन गलत तो है ही, साथ ही यह उनके भविष्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।