कोण्डागांव

सेजेस दहिकोंगा में छात्र परिषद युवा क्लब का चुनाव
20-Jul-2025 10:03 PM
सेजेस दहिकोंगा में छात्र परिषद युवा क्लब का चुनाव

पहली बार मतदान को लेकर विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 जुलाई। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  दहीकोंगा में हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर छात्र परिषद युवा क्लब गठन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन संपन्न किया गया। पहली बार मतदान करने को लेकर छात्र -छात्राओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।

 संस्था के प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी ने प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक संस्था में क्लब संचालन हेतु ऋषिदेव सिंह, व्यायाम शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की । संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता अमलेश्वर बारले को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया ।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यनरत 518 बच्चों को चार मतदान केंद्र बनाकर मतदान दलों के माध्यम से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाया गया । छात्र प्रतिनिधि के लिए नीला, छात्रा प्रतिनिधि के लिए गुलाबी, सचिव के लिए सफेद एवं कोषाध्यक्ष के लिए पीला मतपत्र छपवाई गई थी । दर्ज 518 विद्यार्थियों में से 381 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विद्यार्थियों ने 73.6 प्रतिशत मतदान कर छात्र प्रतिनिधि साकीराम मौर्य को 284 मत, दशरथ यादव को 95 मत, छात्रा प्रतिनिधि डिगेश्वरी पांडे को 211 मत संजना बघेल को 168 मत, सचिव पद हेतु ऋषिका मानिकपुरी को 201 मत, उनके निकटतम प्रतिबंध तेजेश्वर दीवान को 92 मत, चन्द्रकांत साहू को 87 मत, कोषाध्यापक हेतु कौस्तुभ दुबे को 283 मत, नरेंद्र यादव को 98 मत प्राप्त हुए। प्राप्त मतानुसार छात्र प्रतिनिधि साकीराम मौर्य, छात्रा प्रतिनिधि डिगेश्वरी पांडे, सचिव ऋषिका मानिकपुरी एवं कोषाध्यक्ष कौस्तुभ दूबे निर्वाचित हुए।

चुनाव संपन्न करने के लिए छात्र समूह से मतदान दल में क्रमश: पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, मतदान अधिकारी 02 एवं मतदान अधिकारी के रूप में मतदान केंद्र क्रमांक 01 कक्षा नवमी में छात्र हरीश नेताम, पंकज कश्यप, पूर्णिमा नेताम, तीलो नाग, मतदान केंद्र क्रमांक 02 कक्षा दसवीं के लिए नागेंद्र पोयम, राजेंद्र सिंहा, जामवंती पोयम, देविका नेताम, मतदान केंद्र क्रमांक 03 कक्षा ग्यारहवीं के लिए पप्पू सेठिया, चैतन कश्यप, करीना कोर्राम, मीनाक्षी सिन्हा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 4 कक्षा 12वीं के लिए दिनेश्वर बघेल, मोहित पोयम, चांदनी सेठिया एवं सीमा नेताम को नियुक्त किया गया था।

सभी मतदान केंद्रों के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी पर्यवेक्षक, आब्जर्वर एवं प्रभारी के रूप में मतदान केंद्र क्रमांक 01 कक्षा नवमी में शिक्षक कमलेश्वर कमेटी, सपना रंगारी, निधि मंडावी, कृतिका उत्पल सोनी, दीप्ति साहू, मतदान केंद्र क्रमांक 2 कक्षा दसवीं दशरथ लाल ध्रुव, ज्योति सागर, जूही पांडे, मुस्कान सवाई, प्रीत कौर मतदान केंद्र क्रमांक 3 कक्षा 11वीं शशि मंडावी, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, पम्मी नेताम, शुभम निषाद, मतदान केंद्र क्रमांक 4 कक्षा 12वीं योगेश्वर सिंहा, दिनेश प्रजापति, वर्षा मंडावी, दिव्या वर्मा, विद्या मांझी को नियुक्त किया गया था ।

निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा । निर्वाचन उपरांत मतदान केंद्रों में ही मतगणना का कार्य सम्पन्न किया गया। संस्था प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी के द्वारा प्राप्त गणना परिणाम की घोषणा करते हुए समस्त निर्वाचित पदाधिकारी को सम्मानित किया गया ।


अन्य पोस्ट