कोण्डागांव

भाजपा विधायक व सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब पर हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन
19-Jul-2025 9:53 PM
भाजपा विधायक व सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब पर हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोडागांव, 19 जुलाई। सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब पर हमला करने वाले  असामाजिक तत्वों को अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नाम सतनामी समाज के जिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन ने कहा कि सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति प्राधिकरण के  उपाध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी छत्तीसगढ़ में सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाली असामाजिक उपद्रवी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हैं और वर्तमान की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन को  जेट  प्लस सुरक्षा की भी मांग करते हैं।

इस अवसर पर एमडी बघेल संरक्षक सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, राधे कृष्णा बंजारे संरक्षक सतनामी समाज, पी एल ठावरे उपाध्यक्ष, सानू मारकंडे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज, तरुण नाग जिला अध्यक्ष उत्कल  समाज, मनमोहन नाग कोषाध्यक्ष , भागवत चतुर्वेदी , शिवरात्रु बंजारे, बुद्धू राम नाग, आदि पदाधिकारी शामिल हुए उक्त जानकारी धंसराज टंडन अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति वर्ग  ने दी।


अन्य पोस्ट