कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 जुलाई। बिना नम्बर मोटर सायकल में गांजा तस्कारी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के कब्जे से 2.484 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल जब्त किया गया ।
पुलिस के अनुसार कोण्डागांव पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर लगातार चेक पोस्ट लगाकर चेक की जा रही है । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णा साहू अपने मोटर सायकल से गांजा छिपाकर उमरकोट ओडिशा से कोण्डागांव ला रहा है। सूचना पर डोगरीपारा चौक कोण्डागॉव में नाका बन्दी कर चेकिंग प्रारम्भ किया गया।
इसी दौरान बिना नम्बर होण्डा साईन आते दिखे जिन्हे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा साहू बाजार पारा कोण्डागांव बताया। कृष्णा साहू की तलाशी लेने पर गाड़ी के सामने सीट में हरा रंग प्लास्टिक बोरी मे वजनदार वस्तु रखा हुआ था, जिसकी तलाशी लेने पर बोरी के अन्दर सेलोटेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 3 पैकेट बरामद हुआ। मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 2.484 किलोग्राम किमती लगभग 25000/ रूपये को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपी कृष्णा साहू कोण्डागॉव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।