कोण्डागांव

कोंडागांव, 19 जुलाई। जूडो की 54 वीं केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 16 से 20 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित किया गया, जिसमें कोड़ागांव जिले के 41 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा जूडो में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी लेखा नेताम (बदांपारा) कोण्ड़ागांव ने 52 किलोभार में भाग लिया व बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
उप महानिरीक्षक क्षे.मु. (भुव.) संजीव रोलबा के मार्गदर्शन एवं सेनानी नरेन्द्र सिंह 41 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अथक प्रयासों के तहत जिले में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम वाहिनी स्तर पर लगातार चलाये जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन प्रयासों को जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है।
पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी लेखा नेताम तथा 41 वीं वाहिनी के प्रशिक्षक उदयसिंह यादव व नारायण सोरेन को, संजीव रोलबा,उप महानिरीक्षक क्षे0मु0 (भुव0), नरेन्द्र सिंह, सेनानी 41 वीं वाहिनी एवं जिला प्रशासन कोंडागांव द्वारा हार्दिक बधाई एवं भविश्य में और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।