कोण्डागांव

कांग्रेस ने ईडी का पुतला फूंककर जताया छापे का विरोध
18-Jul-2025 10:02 PM
कांग्रेस ने ईडी का पुतला फूंककर जताया छापे का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के विरोध में कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला फूंका।

कांग्रेस ने इसे भाजपा के इशारे पर ईडी की दुष्प्रचारात्मक कार्यवाही बताया, जिसका उद्देश्य विपक्ष की आवाज दबाना है। प्रदर्शन में करीब 500 कार्यकर्ता, जिनमें पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय कृषक शामिल थे।

 पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, ईडी छापों का यह सिलसिला भाजपा सरकार की राजनीतिक दमनकारी नीति का हिस्सा है। पुतला दहन कर हम यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस इस काले आचरण को हर स्तर पर बेनकाब करेगी।

कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि वो जनता के हित और विपक्षी स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए लगातार आंदोलनरत रहेगी।


अन्य पोस्ट