कोण्डागांव

बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का विद्युत कार्यालय घेराव
18-Jul-2025 9:59 PM
बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का विद्युत कार्यालय घेराव

कोंडागांव, 18 जुलाई। बिजली बिलों में निरंतर बढ़ोतरी और कटौती को लेकर कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 18 जुलाई को कोण्डागांव के दहीकोंगा में विद्युत विभाग का घेराव किया गया।

 कोण्डागांव ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस ने दहीकोंगा स्थित बिजली कार्यालय पर घेराव किया। इसी तरह माकड़ी ब्लॉक में बीजापुर, केशकाल एवं धनोरा में केशकाल, तथा फरसगांव में फरसगांव कार्यालय घेरा गया। प्रदर्शनकारियों में शामिल पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की और विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि, कटौती बंद की जाए, बिजली बिल दरों में वृद्धि को वापस लिया जाए, सरल कटौती वाली योजनाएँ लागू की जाएँ। अब कांग्रेस शनिवार 22 जुलाई को फिर से जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित कार्यालय का घेराव की चेतावनी भी जारी की है। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, मैं पहले किसान हूं, नेता बाद में। किसानों, मजदूरों और आदिवासियों की पीड़ा भाजपा सरकार को नजर नहीं आती। बिजली बिल बढ़ोतरी जनहित के खिलाफ है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट