कोण्डागांव

कोंडागांव जैन श्री संघ ने किया अभिनंदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 जुलाई। कोंडागांव जैन श्री संघ के द्वारा दीक्षार्थी बहना मुमुक्षु बहना गुन जी कवाड़ (धमतरी निवासी) का कोंडागांव आगमन पर अभिनंदन किया गया।
कोंडागांव में आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी के आज्ञानुवर्ती साध्विया श्री श्रुतशिला जी जिनेन्द्र श्री जी प्रतीक्षा श्री जी सुपदम श्री जी आदि ठाना 4 का चौमासा कोंडागांव में चल रहा है, जिसका जैन समाज के द्वारा भरपूर प्रवचन का धर्म ध्यान का लाभ लिया जा रहा है।
कोंडागांव जैन श्री संघ के द्वारा कोंडागांव निवासी मोहनलाल जी कोटडिया की सुपुत्री धर्म सहायिका श्रीमती रिंकू कवाड़ पिता ऋषि जी की सुपुत्री गुन कवाड़ का राजस्थान के देशनोक में 9 अगस्त को सांसारिक जीवन त्याग कर साधु जीवन को अपना कर आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी , म,सा, के सानिध्य में दीक्षा होगा।
इस कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष हरीश गोलछा, विजय लाल कोटाडिया, शांति लाल सुराना, मांगी सुराना,मांगी संचेती,उत्तम कोटडिया, महेन्द्र सुराना सुरेश संचेती, राजमल जैन , राजेंद्र गोलछा, दिलीप जैन,बसंत पारख, ललीत जैन, टीकम गोलछा, नवीन जैन, ज्ञान चंद जैन, जितेंद्र सुराना, तरुण जैन, हरीश जैन, भीखम गोलछा, मुकेश सुराना, विजय गोलछा, ललिता जैन, सरिता जैन , पुष्पा जैन,, चंदा सुराना, किरण सुराना, तारा कोटाडिया, रोशनी जैन, कंचन जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।