कोण्डागांव

खंभे से बाइक टकराई, युवक की मौत
11-Jul-2025 9:29 PM
खंभे से बाइक टकराई, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 11 जुलाई। मूलनार में गुरुवार की शाम बिजली के खंभे से बाइक की टक्कर हुई थी। हादसे में  घायल युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार कोंडागांव जिले के ग्राम मूलनार में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार पुषावंड निवासी युवक श्यामसुंदर पोयाम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल पहुंचाया गया।

घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं शाम 7.30 बजे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक श्याम सुंदर पोयाम की मौत हो गई।

आज शुक्रवार दोपहर 12 सिटी कोतवाली पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम करते हुए मृतक के शव का जिला अस्पताल के शवघर में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त मृतक के चाचा जीतू राम पोयाम बाइक चला रहा था, जिसे हादसे में मामूली चोट लगी है। फिलहाल इस घटना की जांच मर्दापाल थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट