कोण्डागांव

जिले के सहकारी समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध
11-Jul-2025 9:22 PM
जिले के सहकारी समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त  खाद उपलब्ध

कोंडागांव, 11 जुलाई। जिले के खरीफ सीजन के लिए खेती-किसानी जोर पकड़ चुकी है। किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी है। किसानों को अब खाद की कमी की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि जिले की सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।

कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी.पी. टांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ 2025 के लिए जिले में 18965.94 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों द्वारा सहकारी समितियों से खाद का लगातार उठाव किया जा रहा है। अब तक उपलब्ध खाद का 10510 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है, जो दर्शाता है कि किसान समय पर खाद प्राप्त कर अपने खेतों में उसका उपयोग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट