कोण्डागांव

स्कूलों का निरीक्षण, पाठ्यपुस्तकों की स्क्रीनिंग व वितरण की ली जानकारी
11-Jul-2025 9:16 PM
स्कूलों का निरीक्षण, पाठ्यपुस्तकों की स्क्रीनिंग व वितरण की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 11 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल द्वारा गठित दल के नेतृत्व में  वेणुगोपाल राव जिला परियोजना अधिकारी एवं शीला शार्दुल सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं जिले के सहायक कार्यक्रम  समन्वयक के नेतृत्व में जिले के माकड़ी एवं कोंडागांव विकासखंड में 10जुलाई को प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान द्वारा एवं एस आर मरावी द्वारा माकड़ी विकासखंड में हाई स्कूल हाडिग़ाव  काटागांव स्वामी आत्मानंद स्कूल शामपुर टेडमुण्डा लुभा चीखलाडीही एवं जिला मिशन समन्वयक  द्वारा  माकड़ी के तमरावंड  करंडी उच्चतर माध्यमिक शाला  बीजापुर घोड़ासोडा बिंजोली एवं श्रीनिवास नायडू द्वारा  राकासबेड़ा बेलोंडी गुमड़ी  उच्चतर माध्यमिक शाला एरला,   तोरंडी  तौरेंगा एवं सहदेव मरकाम द्वारा  भीमाबेडा  भतवा  पटेलपारा एवं शीला  शार्दुल  प्रोग्रामर प्रशांत कर्ण, जितेंद्र देवांगन के द्वारा हायर  सेकेंडरी स्कूल सम्बलपुर  बम्हनी सोनाबाल मडानार निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण में पाठ्यपुस्तकों की स्क्रीनिंग एवं वितरण की प्रगति, गणवेश वितरण की जानकारी, एक पेड़ मां के नाम  कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ऑनलाइन  प्रविष्टि करने, मध्यान्ह  भोजन की गुणवत्ता की जांच एवं शालाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति  सुनिश्चित करने हेतु पालकों  से सतत संपर्क करने हेतु निर्देश दिए गए। शिक्षकों के समय पर शाला पहुंचने हेतू यू डाइस प्रोग्रेसन अपडेट करने हेतू निर्देश जारी किया गया।


अन्य पोस्ट