कोण्डागांव

टीआई को ज्ञापन सौंप की गिरफ्तारी की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव 10 जुलाई। कोंडागांव ब्राह्मण समाज ने यादव समाज के संरक्षक सनत यादव के विरूद्ध कोतवाली कोंडागांव में गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
यादव समाज के संरक्षक सनत यादव द्वारा कुछ दिन पूर्व एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में ब्राह्मण समाज, कोण्डागांव ने बुधवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि संरक्षक यादव द्वारा दिए गए बयान से न केवल ब्राह्मण समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि जिले के सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचा है। समाज के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि सनत यादव ने अपने बयान में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित, जातिवादी व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है, जिससे समाज में भय और असंतोष का माहौल बन गया है।
ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन के माध्यम से थाना प्रभारी से मांग की है कि सनत यादव के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और समाज के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की गई है कि भविष्य में ऐसी किसी भी बयानबाजी से जिले का सौहार्द भंग न हो।
समाज के संरक्षक, अध्यक्ष व सचिव समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को भी भेजी गई है ताकि मामले में शीघ्र व ठोस कार्रवाई हो।