कोण्डागांव

कोण्डागांव, 5 जुलाई। नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर अवैध रूप से लगी फल-सब्जी की दुकानों को हटाया। यह कार्रवाई खासतौर पर नेशनल हाईवे और घड़ी चौक क्षेत्र में की गई, जहां दुकानों के कारण यातायात में रुकावट और दुर्घटनाओं की लगातार आशंका बनी हुई थी।
प्रशासन के अनुसार, सडक़ किनारे और ट्रांसफार्मर के नीचे संचालित हो रही दुकानों से न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि बारिश के समय विद्युत दुर्घटनाओं का भी खतरा था। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नगर पालिका और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को हटाया और दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए की गई है, जिससे आम नागरिकों को असुविधा न हो।
इस कार्रवाई में नगर पालिका के कर्मचारी, यातायात प्रभारी और अन्य कर्मचारी शामिल रहे। प्रशासन ने आगे भी इस तरह की अनधिकृत दुकानों पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।