कोण्डागांव

एनएच- 30 की सडक़ धंसकी, भारी वाहनों के लिए नया रूट तय
04-Jul-2025 10:41 PM
एनएच- 30 की सडक़ धंसकी, भारी वाहनों के लिए नया रूट तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 जुलाई। राम मंदिर तालाब के पास एनएच- 30 की सडक़ धंसकने के बाद प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए नया रूट तय कर दिया है। अब जगदलपुर से रायपुर जाने वाले ट्रक और टिप्पर सीधे शहर के अंदर नहीं आएंगे।

कोंडागांव शहर के बीचोंबीच बसे राम मंदिर तालाब का एक किनारा 29 जून की बारिश में भरभराकर गिर पड़ा। तालाब के जिस हिस्से में रिटर्निंग वॉल बनी थी, वह हिस्सा एनएच- 30 से सटा हुआ था। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और लगातार हो रही बारिश से यहां मिट्टी बह गई और सडक़ की हालत खतरनाक हो गई।

हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने पहले तो एकतरफा रास्ता शुरू किया, लेकिन शहर के भीतर जाम और अव्यवस्था फैलने लगी। इसके बाद जिला प्रशासन ने 4 जुलाई से एक बड़ा फैसला लिया। अब जगदलपुर से रायपुर जाने वाले सभी भारी वाहन  जैसे ट्रक, ट्रॉला और टिप्पर शहर के अंदर न आकर, निर्माणाधीन बायपास से होकर गुजरेंगे।

जब तक टूटे हुए तालाब के किनारे की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक ये व्यवस्था जारी रहेगी।

हालांकि रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां अब भी कोंडागांव शहर के बीच से ही निकलेगी। बाईपास अभी पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन मजबूरी में प्रशासन ने इसे चालू किया है।

स्थानीय लोग और वाहन चालक अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सडक़ सुधार और मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।


अन्य पोस्ट