कोण्डागांव

सब्जी विक्रेताओं की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग से रोजाना जाम
03-Jul-2025 9:58 PM
सब्जी विक्रेताओं की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग से रोजाना जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 जुलाई। जिला मुख्यालय कोंडागांव के सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक कांग्रेस भवन मार्ग पर स्थित घड़ी चौक पर इन दिनों सब्जी विक्रेताओं की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भवन मार्ग पर मौसमी सब्जियों जैसे बोड़ा और फूटू बेचने वालों की मनमानी के कारण चौक पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुका है।

रोजाना इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है। खास बात यह है कि यह चौक नेशनल हाईवे-30 से जुड़ा हुआ है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवाजाही होता है।

 बुधवार शाम 4 बजे फिर से वहीं नजारा देखा गया जहां राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह सब्जी विक्रेताओं के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोग पैदल भी मुश्किल से निकल पा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका और ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।


अन्य पोस्ट