कोण्डागांव

सडक़ हादसे में नाबालिगकी मौत, पोस्टमार्टम में घंटों की देरी से परिजनों में आक्रोश
03-Jul-2025 9:56 PM
सडक़ हादसे में नाबालिगकी मौत, पोस्टमार्टम में घंटों की देरी से परिजनों में आक्रोश

कोंडागांव, 3 जुलाई। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलारी में मंगलवार शाम एक सडक़ हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जीतू मंडल पिता जयंतो मंडल, निवासी आडक़ाछेपड़ा के रूप में हुई है। हादसा मंगलवार शाम लगभग 7 बजे तालाब के पास उस वक्त हुआ, जब जीतू अपनी साइकिल से पलारी से लौट रहा था।

सूत्रों के अनुसार, तालाब के पास किसी अज्ञात पिकअप वाहन ने जीतू को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल सहित अनियंत्रित होकर सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल जीतू को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया। रायपुर ले जाते समय चारामा के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन पोस्टमार्टम प्रक्रिया में करीब 6 घंटे की देरी होने से परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भारी नाराजगी देखी गई।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल में नियमित कर्मी की नियुक्ति नहीं होने के चलते पोस्टमार्टम में अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिससे पीडि़त परिवारों को और अधिक मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है।

खबर का असर: तराईबेड़ा में  नया बिजली पोल लगाया

कोंडागांव, 3 जुलाई। ‘छत्तीसगढ़’ में  खबर प्रकाशित के दो दिन बाद बुधवार को बिजली कर्मचारियों के द्वारा  तराईबेड़ा में नया विद्युत पोल लगाया गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आभार जताया।

कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा में बीते दिनों माध्यमिक शाला जाने वाले मार्ग पर पेड़ के डंगाल गिरने से विद्युत तार टूट कर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे हरवेल पीढ़ापाल कुल्दाडिही, किबड़ा बालेंगा, तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल धामनपुरी प्राभावित हुए थे।


अन्य पोस्ट