कोण्डागांव

केशकाल पुलिस ने की स्कूली बसों की जांच
29-Jun-2025 10:46 PM
केशकाल पुलिस ने की स्कूली बसों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर केशकाल के गिरीदीप स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में संचालित स्कूल बसों का वेरिफिकेशन किया गया।

थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान नें गिरीदीप स्कूल केशकाल एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल केशकाल में संचालित स्कूल बसों की वेरिफिकेशन की। गिरीदीप स्कूल केशकाल में संचालित 7 बसों व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल केशकाल में संचालित 3 बसों के समस्त दस्तावेजों परमिट, बीमा, रजिस्टेशन आदि का निरीक्षण किया गया। स्कूल प्रबंधन को समस्त स्कूल बसों सीसीटीवी कैमरे, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम आदि लगाने एवं उनका नियमित जाँच करने संबंधी गया एवं समस्त वाहन चालकों को नियमित वर्दी पहनने व यातायात नियमों के पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए।

स्कूल प्रबंधन को स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने नियमित बसों का नियमित निरीक्षण करने व वाहन चालकों का काउंसिलिंग करने निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट