कोण्डागांव

पुलिया क्षतिग्रस्त, हादसे की आशंका
26-Jun-2025 10:32 PM
पुलिया क्षतिग्रस्त, हादसे की आशंका

कोंडागांव, 26 जून। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत बड़बत्तर के जामपारा पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लोगों में हादसे का अंदेशा बढ़ गया है। इस मार्ग से ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चे रोजाना आना-जाना करते हैं।  पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद सावधानी या चेतावनी का कोई संकेतक आसपास नजर नहीं आ रहा है।

साल भर से ज्यादा हो चुके बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त पुलिया से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि साल भर से ज्यादा हो चुके हैं, पुलिया की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हमारे द्वारा शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बताया गया है परन्तु इस पर अब तक संबंधित कोई विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसी स्थिति में कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है।

इस सडक़ से कुल्दाडिही, पीढ़ापाल, तितरखंड, गम्हरी पिटीसपाल, हरवेल, धामनपुरी, किबड़ा सहित अन्य गांवों तक पहुंचा जाता है। यह पुलिया मुख्यालय से विश्रामपुरी से बडबत्तर से जोड़ती है और बडबत्तर का चौक केशकाल, विश्रामपुरी, रांधना और माकड़ी को जोड़ता है, शनिवार साप्ताहिक बाजार होने से दो पहिए से लेकर चार पहिया वाहनों को हमेशा परेशानी होती है।


अन्य पोस्ट