कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 जून। फरसगांव पुलिस ने अलग-अलग दो चोरी के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के दो मोटर सायकल, एक स्कूटी और एक मोटर सायकल कीमती 1,50,000 रूपये को बरामद किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मुरहा राम चौहान तारगांव रांधना थाना फरसगांव ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी ने अपने घर के चारों तरफ ईंट की दीवार का घेरा बनवाया है और घर में गाड़ी रखने के लिए शेड बनवाया है, 22 जून की रात को अपने स्कूटी क्रमांक सी.जी. 27 एल. 1464 को लॉक करके रखा था। 23 जून की सुबह 6 बजे प्रार्थी उठ कर देखा तो स्कुटी वहां नही था। इसकी कीमत 75000 रूपये है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में विशेष टीम बना कर आरोपी जलधर मरकाम चनार टावरपारा थाना नरहपुर जिला कांकेर छ.ग. को पूछताछ करने पर बताया कि पंद्रह दिन पूर्व ग्राम बहीगांव से भी एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स को चोरी कर ले जाना तथा तारगांव रांधना में चोरी करने की नीयत से घर में घुसकर आंगन में खड़ी स्कुटी को चोरी कर भाग रहा था बताया।
चोरी किया हुआ स्कूटी कमांक सी.जी. 27 एल. 1464 को बुआ के खेत बाडी में तथा मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को ग्राम चरकई में छुपा कर रखना बताया।
आरोपी के निशान देही पर चोरी हुई स्कूटी क्रमांक सी.जी. 27 एल. 1464 तथा मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 27 पी 7268 को बरामद किया गया है।
आरोपी जलधर मरकाम को 24 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


