कोण्डागांव
बोर गाड़ी में काम करने तमिलनाडु गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 जून। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोबा में जंगल के पास नेशनल हाईवे 30 मार्ग पर बीते शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश पाई गई थी। जिसकी पहचान सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कोमल सलाम पिता घसिया राम सलाम उम्र 30 वर्ष, निवासी गरदा थाना अंतागढ़ के रूप में की गई है।
रविवार शाम 5 बजे कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक कोमल सलाम तमिलनाडु, बोर गाड़ी में काम करने गया हुआ था। कयास लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन से चोट लगने के चलते हुई है।
परिजनों की उपस्थिति में मृतक कोमल सलाम के शव का कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के शवघर में पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस इस घटना की सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है।


