कोण्डागांव

नाबालिग छात्रा लापता, पांच दिन बाद भी सुराग नहीं
23-Jun-2025 10:13 PM
नाबालिग छात्रा लापता, पांच दिन बाद भी  सुराग नहीं

कोंडागांव, 23 जून। कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हार पारा से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने की खबर सामने आई है।

परिजनों के अनुसार, छात्रा मंगलवार 18 जून की शाम को घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पहले आसपास के मोहल्ले, रिश्तेदारों और उसकी सहेलियों से पूछताछ की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने 20 जून को स्थानीय सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी के अचानक लापता हो जाने से परिवार अत्यंत चिंतित है। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को बेटी के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया कोंडागांव पुलिस को तत्काल सूचित करें।

गौरतलब है कि घटना को पांच दिन बीत जाने के बावजूद अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है। इससे परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। उन्हें आशंका है कि कहीं बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

कोंडागांव पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही छात्रा को सकुशल ढूंढ निकालने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट