कोण्डागांव
कोंडागांव, 22 जून। केन्द्रीय विद्यालय कोंडागाँव के नव निर्मित भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। इस वर्ष की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ को आत्मसात करते हुए छात्रों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर एक सशक्त संदेश दिया।
इस विशेष अवसर पर पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से पधारे वरिष्ठ योग प्रशिक्षक छेदीलाल सोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को योग के महत्व, विशेष रूप से आज की तनावग्रस्त जीवनशैली में योग की आवश्यकता, से अवगत कराया। उनके मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनों ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार व्यावहारिक योगाभ्यास भी किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर वासनिक के कुशल निर्देशन में पूरा कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने योग को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार बताया और सभी को योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों तथा समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया और योगाभ्यास के बाद स्वयं को तनावमुक्त व ऊर्जावान अनुभव किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।


