कोण्डागांव

नाली का गंदा पानी घरों में, बढ़ी बीमारी की आशंका
22-Jun-2025 9:46 PM
नाली का गंदा पानी घरों में, बढ़ी बीमारी की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 जून। कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आडक़ाछेपड़ा वार्ड के रहवासी इन दिनों गंभीर समस्या से गुजर रहे हैं। वार्ड में स्थित 15 साल पुरानी जर्जर नालियां अब वार्डवासियों के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। बारिश के मौसम में इन नालियों का गंदा पानी सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे घरों में बदबू और संक्रमण फैलने की स्थिति बन रही है।

स्थानीय निवासियों ने रविवार दोपहर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नालियों की स्थिति अत्यंत खराब है और नगर पालिका की लगातार अनदेखी से स्थिति बदतर होती जा रही है। कुछ लोगों ने मजबूरी में अपने घरों के सामने स्वयं के खर्चे पर पक्की नाली का निर्माण कराया है, जबकि अधिकतर इलाकों में नालियां टूटी-फूटी और जाम पड़ी हैं।

रहवासियों का कहना है कि नालियों की समय पर सफाई और मरम्मत नहीं होने के कारण अब उनमें कचरा, कीचड़ और झाडिय़ां उग आई हैं, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है।

बारिश के साथ नाली का गंदा पानी जिसमें मल-मूत्र भी मिला होता है, सीधे घरों में प्रवेश कर रहा है, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण व अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय पार्षद और नगर पालिका को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नालियों का पुनर्निर्माण व सफाई कार्य शुरू किया जाए, ताकि बारिश में किसी तरह की महामारी या बड़ी समस्या न खड़ी हो।

वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


अन्य पोस्ट