कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 जून। कोंडागांव जिला अंतर्गत संकुल केंद्र करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी में ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत नन्हे छात्र-छात्राओं ने योग की थीम ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ पर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कर योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ साथ पूरे समाज को एक दूसरे से जोडऩे का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने शिक्षिका सारिका वैष्णव के मार्गदर्शन में आओ अपनाएं दोस्तो योगा, मन की अशांति दमन ये करता रोगों का उपचार करता योगा गीत पर नृत्य कर योग के विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन अनमोल परंपरा है।योग हमारे शरीर,मन और आत्मा को जोड़ती है क्योंकि हमारे जीवन में संतुलन बहुत जरूरी है चाहे वो शरीर का हो,मन का हो या आत्मा का साथ ही योग पूरे समाज को एक दूसरे से जोडऩे की ताकत रखता है।जैसे हम योग मे सांसों पर ध्यान देते है वैसे ही शुद्ध ऑक्सीजन के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण कर इस धरती को भी स्वस्थ रखना होगा ताकि हम ओर हमारी आने वाली नई पीढ़ी शुद्ध हवा मे अपनी सासें ले सके।
कार्यक्रम के अंत में संस्था में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं तन मन को स्वस्थ रखने की प्रतिज्ञा ली।


