कोण्डागांव

28 मवेशी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
20-Jun-2025 10:07 PM
28 मवेशी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 20 जून। जिला के थाना माकड़ी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 28 मवेशियों को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई।

पुलिस के अनुसार, 18 जून को थाना माकड़ी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गाय-बैलों को पैदल मारपीट कर भूखे-प्यासे हाल में काटागांव से लोहंडीगुडा (बस्तर) की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम बवई नाला के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कमलू राम नाग ग्राम बड़ेचकवा, थाना घोटिया, जिला बस्तर बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 14 जोड़ी मवेशी (1 काला, 10 सफेद और 17 लाल-सफेद रंग के बैल-बछड़े), जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है, को जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मवेशियों को लोहंडीगुडा ले जाया जा रहा था, जहाँ से उन्हें ट्रकों के माध्यम से दूसरे राज्य के बूचडख़ानों तक पहुंचाना था।

मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी को 18 जून को गिरफ्तार कर 19 जून को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट