कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जून। ग्राम पटेल संघ, जिला कोंडागांव की एक बैठक का आयोजन सोनाबाल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।
बैठक में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा की भूमिका, ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम पटेलों की अहम भागीदारी और उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई।
सांसद महेश कश्यप ने ग्राम पटेलों की समस्याएं और मांगें गंभीरता से सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर परंपरागत नेतृत्व की भूमिका को मजबूत कर ही समग्र ग्रामीण विकास संभव है। बैठक में क्षेत्रीय विकास, वनाधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्थानीय संसाधनों के संरक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। ग्राम पटेल संघ के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई मौलिक समस्याएं अब भी बनी हुई हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।


