कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 जून। बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव शिव प्रकाश त्रिपाठी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड एवं सखी वन स्टॉप सेंटर नारायणपुर का निरीक्षण किया गया।
जिसमें संखी वन स्टॉप सेंटर में पीडि़त महिलाओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं, चिकित्सा, कानूनी, मनोसामाजिक, सुरक्षा संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की गई तथा पीडि़त महिलाओं की स्थिति ओर उन्हें मिल रही सहायता का अवलोकन किया गया, साथ ही किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर का निरीक्षण के दौरान गायत्री साय ने बोर्ड की कार्यप्रणाली मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया, रिकार्ड के रख-रखाव, बालकों की प्रस्तुत स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होंने बोर्ड के संदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ संवाद कर मामलों की शीघ्र एवं संवेदनशील निपटान की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि बाल कल्याण के सिद्धांतों का पालन करते हुए किशोरों के पुनर्वास एवं समाज में पुन: एकीकरण की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है या नहीं। निरीक्षण में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


