कोण्डागांव

मंदिर प्रांगण की क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत
12-Jun-2025 10:01 PM
मंदिर प्रांगण की क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत

कोंडागांव, 12 जून। जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के त्वरित संज्ञान और निर्देश पर बाजारपारा स्थित कृष्ण मंदिर प्रांगण में क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत कराई गई।

मंदिर परिसर के बाहर स्थित यह नाली भारी वाहनों के कारण जर्जर स्थिति में थी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में बाधा हो रही थी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल नगरपालिका को मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। इसके बाद कोंडागांव एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया और नाली को दुरुस्त किया।


अन्य पोस्ट