कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने बुधवार को कोण्डागांव में स्पष्ट कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बेवरेज कॉरपोरेशन भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका था, जिसे अब पूर्णत: सुधार कर एक पारदर्शी और आदर्श मॉडल संस्था के रूप में स्थापित किया जाएगा।
कोण्डागांव आगमन के दौरान मीडिया से बातचीत में श्री मद्दी ने बताया कि उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेवरेज कॉरपोरेशन के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु अधिकारियों के साथ बैठकें प्रारंभ कर दी गई हैं, जिससे पूर्व में व्याप्त अनियमितताओं को खत्म कर एक बेहतर प्रशासनिक ढांचा तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता साफ-सुथरा प्रशासन और जवाबदेही है, और बेवरेज कॉरपोरेशन उसका सशक्त उदाहरण बनेगा।


