कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। बस्तर संभाग के वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी को हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार कोण्डागांव आगमन पर उनका 11 जून को न्यू सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया। पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी और कार्यकर्ताओं की गूंजती जयघोष के बीच उनका अभिनंदन भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
अपने स्वागत उपरांत आयोजित लघु बैठक में श्रीनिवास राव मद्दी ने भाजपा सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में बेवरेज कॉरपोरेशन भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था, जिसे अब सुधारते हुए एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि बेवरेज कॉरपोरेशन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ संवाद की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के कोण्डागांव आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।


