कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे की शहादत को लेकर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। 9 जून को आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए शहीद अधिकारी को मंगलवार शाम कोंडागांव पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई।
शाम 5 बजे चिखलपुटी स्थित पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस प्रशासन, जवानों, अधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों ने एकजुट होकर पुष्पांजलि अर्पित की और नम आंखों से अपने कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर कोंडागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद गिरपुंजे की बहादुरी और सेवा भावना को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सल उन्मूलन की लड़ाई में उनकी कुर्बानी एक मिसाल बनी रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


