कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जून। कोंडागांव जिले की साइबर सेल ने म्यूल अकाउंट मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र वैध गुरुम पारा, सोनाबाल तथा नितेश बघेल कुम्हार पारा, नगरनार शामिल हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर मंगलवार शाम 6 बजे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोंडागांव थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि साइबर पोर्टल के समन्वय एप के माध्यम से थाना कोंडागांव को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी जितेंद्र वैध ने अपना इंडियन ओवरसीज बैंक खाता साइबर ठगों को किराए पर दिया है। जांच में पता चला कि उक्त खाते में करीब 8 लाख रुपये की ठगी की राशि आई थी, जिसे साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए थाना कोंडागांव में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन और अनुभागीय अधिकारी रुपेश कुमार के पर्यवेक्षण में जांच आगे बढ़ाई गई।
पूछताछ में सामने आया कि जितेंद्र वैध ने अपने मित्र नितेश बघेल के साथ मिलकर अपने बैंक खाते का दुरुपयोग किया और उस खाते में आई ठगी की राशि को शेयर मार्केट में निवेश कर उससे हुए मुनाफे को आपस में बांटा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें आज जेल भेज दिया गया है।


