कोण्डागांव

संत कबीर प्राकट्य महोत्सव मनाया भजन-प्रवचन व शोभायात्रा
11-Jun-2025 9:35 PM
 संत कबीर प्राकट्य महोत्सव मनाया  भजन-प्रवचन व शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 जून। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित श्री कृष्ण मंदिर के पीछे कबीर सत्संग भवन (कबीर कुटीर) में विश्व वंदनीय संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य महोत्सव 11 जून को जिला स्तरीय श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री सतगुरु कबीर नवयुवक मंडल बस्तर संभाग अध्यक्ष अर्जुन प्रधान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और संत कबीर के संदेशों को जनमानस तक पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत निशान पूजा व ध्वजारोहण से हुई, जिसमें महंत बस्तर प्रचारक फुलदास ने पूजा संपन्न कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दोपहर में कबीर सत्संग भवन (कबीर कुटीर) से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो जय स्तंभ चौक, मस्जिद चौक, चौपाटी मैदान, कोतवाली चौक, बस स्टैंड होते हुए पुन: कबीर कुटीर में समापन हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य कड़ी में कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा से पधारे सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक महंत राजू दास साहेब ने कबीर जी के जीवन, दर्शन और सामाजिक समरसता के संदेशों पर आधारित भजन और प्रवचन प्रस्तुत किए। सत्संग भवन में उपस्थित जनसमूह उनके भजनों में भाव-विभोर होकर झूम उठा। शाम को ऑडिटोरियम में सात्विक यज्ञ, चौका-आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संयोजकों में प्रमुख रूप से शंकर बघेल, बिहारी दास, सराद बघेल, लक्ष्मीकांत पंथ, आनंद दास, राजू मानिकपुरी सहित कई श्रद्धालुओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट