कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 मई। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आमजन की प्यास बुझाने नगर पालिका द्वारा लगाए गए प्याऊ अब शो-पीस बनकर रह गए हैं।
जिला कार्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर 3 बजे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां रखे दोनों मिट्टी के घड़ों में न तो पानी था और न ही साफ-सफाई। घड़ों में जाले और गंदगी जमा हो चुकी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पानी शायद पहले दिन ही डाला गया था, उसके बाद कोई देखरेख नहीं हुई।
नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई थी ताकि राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े। लेकिन इस प्रयास की जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि यह पहल सिर्फ दिखावे और औपचारिकता बनकर रह गई है।
स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका से तत्काल संज्ञान लेकर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जिला कार्यालय जैसी प्रमुख जगह पर पानी की यह हालत है, तो अन्य स्थानों की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं।


