कोण्डागांव

गर्भवतियों का समय पर एएनसी पंजीयन के दिए निर्देश
19-May-2025 11:09 PM
गर्भवतियों का समय पर एएनसी पंजीयन के दिए निर्देश

 कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 मई। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक  ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ माता और स्वस्थ शिशु हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कलेक्टर ने जिले में स्टील बर्थ के अधिक मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि हाई-रिस्क अवस्था वाले गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए मितानिनों की सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मितानिनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें और हाई-रिस्क गर्भावस्थाओं की सटीक निगरानी सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में डिलिवरी केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि जिला अस्पताल पर दबाव कम किया जा सके। जिन क्षेत्रों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां आवश्यक भवन और स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली में सजगता लाने के लिए नियमित सेक्टर मीटिंग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बैठकों के नियमित आयोजन कर उनके कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें साथ ही उन्होंने गांव-गांव में वार्डवार जनचौपाल के आयोजन के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुव्यवस्थित भवन, पर्याप्त स्टाफ, समय पर खुलने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह सहित सभी बीएमओ और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट