कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 मई। जिले के कुसमा गांव में 17 मई की रात आयोजित वार्षिक मेले में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ स्थानीय युवकों और व्यापारियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक रूप ले बैठा। घटना में चार व्यापारी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने एक युवक को पकडक़र लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 17 और 18 मई की दरमियानी रात की है, जब मेले में लगे जूता-चप्पल और मिठाई की दुकानों पर कुछ युवक पहुंचे और अचानक विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद व्यापारियों पर हमला करते हुए लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया। पीडि़तों में जूता-चप्पल व्यापारी पराऊ नेताम (45) और उनका बेटा विश्वनाथ नेताम (18), मिठाई दुकानदार श्रवण नेताम (28) और संतोष नेताम (25) सभी निवासी कुम्हार बढग़ांव (लजोड़ा) शामिल हैं। चारों को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मारपीट कर रहे युवकों में से एक युवक गोलू कुर्रे (23) निवासी कुसमा को पकड़ लिया हैं, इस हिंसक झड़प में गोलू कुर्रे भी लहूलुहान होकर घायल हुआ है। वहीं, गोलू कुर्रे का दावा है कि वह अपने साथियों के साथ मेला घूम रहा था, जहां व्यापारियों द्वारा उनके साथ उलझकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्रामीणों और मेले में आए अन्य दुकानदारों के अनुसार, इस प्रकार की घटना ने मेले की शांति को भंग किया और इससे भविष्य में व्यापारियों की भागीदारी पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। अस्पताल में भर्ती घायल व्यापारियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।


