कोण्डागांव

माकड़ी में मां तापेश्वरी मंदिर का उद्घाटन
17-May-2025 11:03 PM
माकड़ी में मां तापेश्वरी मंदिर का उद्घाटन

विधायक लता उसेंडी ने की देवगुड़ी निर्माण की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 17 मई। ग्राम पंचायत माकड़ी में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नव निर्मित मां तापेश्वरी मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

विधायक लता उसेंडी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर फीता काटते हुए मंदिर का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों में आस्था और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मंदिर परिसर में देवगुड़ी निर्माण के लिए ?5 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण और देवगुड़ी की घोषणा के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

यह कार्यक्रम क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य  राम दई नाग , जनपद सदस्य विमला बघेल ,सरपंच गेंदवती उप सरपंच हेमंत मौर्य ,पूर्व सरपंच कचडू राम मौर्य स्थानीय जनप्रतिनिधि  झीरु राम मौर्य,  दयाशंकर दिवान, हितेंद्र झा,  धनजु मरकाम, जियेन्द्र सुराना,  लुभा सिंह नाग, प्रेमसिंह नाग, झुमुकु लाल नाग, कवलु राम, आयतु बघेल, गेन्दू राठौर,  सोनसाय मौर्य, सुखमन मौर्य, बुधरु मौर्य, मीठू राम कश्यप और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट