कोण्डागांव
कोण्डागांव। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक सत्र में दो मुख्य परीक्षाओं का प्रावधान किया गया है। इसी क्रम में वर्ष 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस संबंध में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य एनके नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऐसे विद्यार्थी जो प्रथम मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे, अनुत्तीर्ण हुए या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के नियमित, अवसर एवं कोविड़ योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपने संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि 20 मई से प्रारंभ होकर 10 जून तक बिना विलंब शुल्क के निर्धारित की गई है। वहीं 11 से 20 जून तक विलंब शुल्क के साथ और 21 से 30 जून तक विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। प्राचार्य एनके नायक ने जिले के समस्त विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध कराई गई है।


