कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 मई। लोकपाल ऋषभ कुमार जैन ने विखं केशकाल का दौरा किया। उन्होंने 69 पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक की बैठक जनपद पंचायत केशकाल सभागार में ली।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यरत, मजदूरों, हितग्राहियों की शिकायत आवेदन को जिला पंचायत कोंडागांव में स्थित लोकपाल कार्यालय में कार्यालयीन समय में भिजवाने बाबत जानकारी दी गई। प्रत्येक पंचायत में लोकपाल का नाम व मोबाइल नंबर लिखने का निर्देश दिया गया, ताकि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के प्रकरण लोकपाल तक पहुंचे और उनकी समस्याओं (शिकायतों) का निराकरण किया जा सके।
इस बैठक में लोकपाल के कार्य की जानकारी दी गई। बैठक में जनपद पंचायत केशकाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक राठौर, पी.एम.आवास कोआर्डिनेटर हरिकेश साहू उपस्थित रहे। बैठक उपरांत केशकाल एसडीएम अंकित चौहान से सौजन्य भेंट की।


