कोण्डागांव

पूर्ण हुए पीएम आवासों में गृह प्रवेश उत्सव, हितग्राहियों ने जताई खुशी
16-May-2025 3:47 PM
 पूर्ण हुए पीएम आवासों में गृह प्रवेश उत्सव, हितग्राहियों ने जताई खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 मई। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोंडागांव सहित पूरे राज्य में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए मंगलवार को गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिले के समस्त जनपदों में भी गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान लाभार्थी परिवारों को पूरे हर्षोल्लास के और रीति रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कराया गया।

गृह प्रवेश कार्यक्रम को ख़ास बनाने हेतु प्रत्येक हितग्राही के घर में रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलन तथा हवन-पूजन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिला। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें संबंधित योजनाओं से जोडऩे की पहल की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आवास देना नहीं, बल्कि लाभार्थियों के परिवार में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाना है।

 

इसी कड़ी में विकासखंड केशकाल के ग्राम पंचायत आवरा भाटा के हितग्राही झगडू राम के नव निर्मित आवास में भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधिवत गृह प्रवेश कराया गया।

झगड़ू राम ने बताया कि अब उन्हें कच्चे मकान में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली है। साथ ही आवास के साथ शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है। अब वे अपने मकान में परिवार के साथ सुकून से जीवन यापन करेंगे।

इस अवसर पर योजना का लाभ पाकर हितग्राही झगड़ू राम भावुक हो उठे और शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट