कोण्डागांव

समर क्रिकेट कैंप शुरु, 41 खिलाड़ी ले रहे भाग
16-May-2025 3:25 PM
समर क्रिकेट कैंप शुरु, 41 खिलाड़ी ले रहे भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 मई। जिले में ग्रीष्मकालीन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समर क्रिकेट कैंप 2025 का शुभारंभ संबलपुर मैदान में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के उप सरपंच फूलराम बघेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमालू राम पटेल, लता बघेल, कोहाडू राम समेत अन्य गणमान्य पंचगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर जिला क्रिकेट संघ कोण्डागांव के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें जिले भर से कुल 41 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। इनमें केशकाल से 11, जुगानी से 9 और कोण्डागांव से 19 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

 

शिविर में खिलाडिय़ों को वरिष्ठ कोच एवं मार्गदर्शक सुरंजन आचार्य दादा के नेतृत्व में क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। उनके साथ सहयोगी प्रशिक्षक महेंद्र यदु, दिलीप जैन, बी. जॉन एवं अनीश यादव विशेष भूमिका निभा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से कोण्डागांव जिले में युवा खिलाडिय़ों को निखारने और उन्हें भविष्य में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। आयोजन स्थल पर प्रशिक्षण का वातावरण उत्साहजनक बना हुआ है, और बच्चों में सीखने का जुनून स्पष्ट नजर आ रहा है।


अन्य पोस्ट