कोण्डागांव

सुशासन तिहार में लीलाराम की मांग हुई पूरी
11-May-2025 11:41 PM
सुशासन तिहार में लीलाराम की मांग हुई पूरी

समाधान शिविर में मिला मछली जाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है और नवीन आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को माकड़ी विकासखंड के ग्राम काटागांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान मत्स्य पालन विभाग द्वारा ग्राम गारे निवासी लीलाराम नेताम को मछली जाल प्रदाय किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष  लता उसेण्डी तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में यह सामग्री प्रदान की गई।

 लीलाराम नेताम ने बताया कि वे अपने लगभग एक एकड़ के निजी तालाब में मछली पालन करते हैं और इसी से प्राप्त आय से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने मछली जाल प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनके कार्य में सहूलियत होगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सुशासन तिहार के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं का उनके गांव में ही समाधान हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है।

 


अन्य पोस्ट