कोण्डागांव

कोण्डागांव, 10 मई। जिला मुख्यालय स्थित रवींद्रनाथ टैगोर जिला अस्पताल में शुक्रवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की 165वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर संघर्ष समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों ने टैगोर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समिति ने जिला प्रशासन से यह मांग की कि, रवींद्रनाथ टैगोर जी का नाम जिला अस्पताल से जुड़े समस्त शासकीय अभिलेखों में भी दर्ज किया जाए। समिति का कहना है कि, वर्ष 1960 के दशक में कोण्डागांव का पहला अस्पताल रवींद्रनाथ टैगोर जी के नाम से संचालित होता था, किंतु वर्ष 2017-18 में जिला अस्पताल की स्थापना के बाद उनके नाम को भुला दिया गया। संघर्ष समिति की मांग के बाद अस्पताल का नाम तो रवींद्रनाथ टैगोर जिला अस्पताल कर दिया गया, लेकिन शासकीय दस्तावेजों में आज भी उनका नाम नहीं जुड़ा है।
इस मांग को लेकर समिति ने गुरुदेव की जयंती के मौके पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने समिति की मांग पर शासन स्तर पर विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ फल वितरण भी किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व समिति सदस्य मौजूद रहे।