कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मई। भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन एवं कैलाश सोनी राज्य सचिव के नेतृत्व हिमालय वुड बैंज प्रशिक्षण शिविर 2 से 8 मई तक आधारशिला विद्या मंदिर बड़े कोनी बिलासपुर आयोजित किया गया।
इस शिविर में कोंडागांव जिले के 01 स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह एवं 4 रोवर लीडर चमन लाल सोरी, श्यामलाल कोर्रम, कोमल साहू एवं शैलेंद्र सोनभद्र में भाग लिया। हिमालय वुड बैंज स्काउट एवं गाइड दल संचालन कराने का सर्वोच्च प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रत्येक स्काउटर एवं गाईडर को बेसिक कोर्स एवं एडवांस कोर्स पूर्ण करना होता है, इस बैंज प्रशिक्षण के लिए असाइनमेंट राज्य मुख्यालय में जमा किया जाता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव के आधार पर केन्द्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा हिमालय वुड बैंज प्रशिक्षण हेतु चयन सूची जारी किया जाता है ।
बिलासपुर में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 38 स्काउट मास्टर 22 रोवर लीडर, 12 संचालक मण्डल एवं 08 सर्विस रोवर सम्मिलित हुए । इस प्रशिक्षण के दौरान रोवर विंग में शिविर संचालक कैलाश सोनी राज्य सचिव, सहायक शिविर संचालक अमित कुमार क्षत्री, सूरज कसार, प्रदीप सेन, दिलीप पटेल, जितेंद्र डंडसेना एवं स्काउट विंग में शिविल संचालक संतोष कुमार साहू, सहायक शिविर संचालक विजय यादव, डॉ पूनम कुमार साहू, गिरीश कुमार पाढ़ी, शांतनु कुर्रे, मृत्युंजय शुक्ला शामिल रहे। जिन्होंने स्काउट दल संचालन, स्काउट के प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति स्काउट पाठ्यक्रम, यूनिर्फाम, गांठें लेंसिंग, पायेनियर प्रोजेक्ट, हाईक, प्राथमिक उपचार, मैपिंग इत्यादि समस्त पाठ्यक्रमों को विस्तृत से समझाते हुए सुक्ष्तम जानकारी प्रदान की ।
स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह ने बताया कि कोंडागांव जिले में अभी तक भीषभदेव साहू एवं संगीता हरमिट हिमालय वुड बैंज प्रशिक्षक है। अब पांच अन्य प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत कोंडागांव जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियां और व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकेग । आगामी 12 से 18 मई तक आयोजित गाइड विभाग के लिए हिमालय वुड बैंज प्रशिक्षण में कोंडागांव से नीलम श्रीवास्तव एवं संगीता सोरी शामिल होंगी।


