कोण्डागांव
छात्राओं ने जनदर्शन में की थी शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 मई। कन्या महाविद्यालय की छात्रावास में रह रही बड़ी संख्या में छात्राओं ने बीते मंगलवार को अपने पालकों के साथ जनदर्शन में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मुलाक़ात कर छात्रावास की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। छात्राओं ने साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अधीक्षिका की अनुपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं थी। छात्राओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने बुधवार को स्वयं छात्रावास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा।
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में आवश्यक फर्नीचर की कमी है, साथ ही मेस की व्यवस्था नहीं है, सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं है और अधीक्षिका की भी नियुक्ति नही होने के कारण उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर ने छात्राओं की मांगों को जायज़ बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्राओं की सुरक्षा और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त की जाएंगी।


