कोण्डागांव
विखं स्तरीय में टॉप टेन में आदित्य-वतन
06-May-2025 3:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर के कक्षा आठवीं के छात्र आदित्य राठौर ने केंद्रीकृत परीक्षा में स्कूल में प्रथम स्थान व वतन मरकाम ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम के छात्र आदित्य राठौर चौथे स्थान एवं वतन मरकाम छठे स्थान पर रहे।
दोनों छात्रों ने अपने गांव का नाम रोशन कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर का स्कूल का भी गौरव बढ़ाया।
विकासखंड स्तरीय में कक्षा आठवीं के 10 छात्रों को बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए सम्मान किया गया। बच्चों ने इस खुशी के पल को यादगार बताते हुए अपने माता-पिता एवं शिक्षक-शिक्षकों को उपलब्धि का श्रेय दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


