कोण्डागांव

कलेक्टर ने चिपावण्ड में स्कूल व छात्रावास भवन का किया निरीक्षण
05-May-2025 11:27 PM
कलेक्टर ने चिपावण्ड में स्कूल व छात्रावास भवन का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 मई। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चिपावण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और शेष सभी बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि नये भवन में सीपेज की समस्या न हो। इसके बाद उन्होंने प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण कर स्वच्छता और सुव्यवस्थित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने किचन शेड के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त निकिता मरकाम, जनपद पंचायत कोण्डागांव की सीईओ आकांक्षा नायक सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट