कोण्डागांव
सुशासन तिहार में मिले 95 हजार 463 आवेदन- कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 मई। सुशासन तिहार अन्तर्गत 5 मई से जिले में आयोजित होने वाली समाधान शिविर की तैयारी और पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान के साथ शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है।
कलेक्टर ने बताया कि कोंडागांव जिले में कुल 95 हजार 463 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का आवेदकों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कोंडागांव जिले में 05 मई से 30 मई तक कुल 49 शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36 और नगरीय क्षेत्रों में 13 शिविर शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि समाधान शिविर में निराकृत आवेदनों की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे, और जिन मामलों का समाधान वहीं संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


